राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः आंतरिक सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त कलेक्टर की बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश - Bhilwara internal security meeting

भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आंतरिक सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जहां, बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कई अधिकारियों को निर्देश दिए.

internal security meeting, आंतरिक सुरक्षा बैठक

By

Published : Aug 14, 2019, 5:21 PM IST

भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि जिले में वर्षा ऋतु के चलते ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं फैलनी चाहिए. जिसके लिए सीएमएचओ डॉ. प्रकाश शर्मा को निर्देश दिए है. वहीं जिले में लगे हुए 170 मोबाइल टावरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है.

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन

बैठक के बाद अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई गई है. जिसे लेकर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई. साथ ही जिले में किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं होने को लेकर निर्देश दिए गए है.

पढ़ें-जयपुर के परकोटा क्षेत्र में फिर भड़की हिंसा... लागू हुई धारा 144

जिले में विभिन्न कंपनियों के लगे 170 मोबाइल टावरों पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने के लिए सभी कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है. वहीं चिकित्सा विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग सहित समस्त अधिकारियों को वर्षा ऋतु में फैलने वाली बीमारी पर रोकथाम के निर्देश दिए गए. बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र कुमार जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, सहित आंतरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details