राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर संगठन महामंत्री लेंगे बैठक - भाजपा और कांग्रेस ने संगठन प्रभारी नियुक्त किए हैं.

भीलवाड़ा में सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने जमीनी धरातल पर तैयारी शुरू कर दी है. वहीं सहाड़ा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर गंगापुर कस्बे में संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर संगठन महामंत्री आज लेंगे बैठक

By

Published : Jan 19, 2021, 11:21 AM IST

भीलवाड़ा.निकाय चुनाव और सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. सहाड़ा उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने संगठन प्रभारी नियुक्त किए हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा और बीजेपी की ओर से चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को नियुक्त किया है, जो जमीनी धरातल पर संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं.

वहीं मंगलवार को प्रदेश बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी एक दिन के दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचेंगे और वे सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर गंगापुर कस्बे में शक्ति केंद्र संयोजक और वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. संगठन महामंत्री क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर आने वाले समय में प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने को लेकर निर्देश देंगे.

पढ़ें:Surat Accident : सीएम गहलोत ने की मृतक आश्रितों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए राहत राशि की घोषणा

बता दें कि सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है. जहां प्रत्येक दिन जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन होता है. वहीं बीजेपी संगठन को और मजबूत करने के लिए मंगलावार प्रदेश बीजेपी संगठन के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी बैठक लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details