भीलवाड़ा.जिले में माण्डल पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को प्रधान निर्वाचित होने के बाद पहली साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में माण्डल विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल जाट की अध्यक्षता में हुई. बैठक शुरू होने पर पंचायत समिति प्रशासन की ओर से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का विकास अधिकारी ने स्वागत किया. इस बैठक में कोविड वैक्सीन, चिकित्सा,सड़क, पानी और बिजली सहित कई विकास के मुद्दों पर चर्चा की गयी.
पढ़े.नारकोटिक्स विभाग की टीम और तस्करों के बीच फायरिंग में एक तस्कर को लगी गोली, पथराव में अधीक्षक घायल
बैठक के दौरान माण्डल विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि भगवानपुरा और घोडास ग्राम पंचायत के सचिव रामपाल सेन पर घोडास सरपंच डालचन्द जाट ने पंचायत में समय से उपस्थित नहीं होने का आरोप लगाया. रामपाल सेन के पास दो पंचायत होने के कारण उनके सामने समस्याऐं भी थी मगर इसके साथ ही सचिव सेन ने पंचायत में हो रहे कार्यों के बजट पर भी सही जवाब नहीं दिया और बजट को लेकर बहस की. साथ ही अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया. जिस पर सचिव ने उचित ऐक्शन लेने के लिए विकास अधिकारी को निर्देष दिए.
यह भी पढ़े.हिमाचल में भी बर्ड फ्लू की दस्तक, वन्य प्राणी विंग ने राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों को भेजा अलर्ट
साथ ही समस्त जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से विधायक ने आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सभी जगह कोरोना गाईडलाइन की पालना करवाई जाए और सभी पंचायत क्षेत्र में समग्र विकास करवाया जाए जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो पाए. वहीं इस दौरान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए. बैठक में माण्डल प्रधान शंकर लाल कुमावत, माण्डल एसडीएम महिपाल सिंह , विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू , तहसीलदार नीता वसीटा, उपप्रधान राजेश चैधरी सहित जिला परिषद मेम्बर, सरंपच और पंचायत समिति मेम्बर, ग्राम विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.