भीलवाड़ा.शहर के उपनगर पुर में सरकारी विद्यालय के जर्जर होने के चलते छात्राओं के रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन करने के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय भवन की जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिए (Order of Bhilwara school renovation) हैं. इसके साथ ही सरकारी विद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक होने के चलते संस्था प्रधान को दो पारियों में विद्यालय संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुर जिसके जर्जर अवस्था के चलते स्कूल की छात्राओं को वार्ड नम्बर 22 सरकारी विद्यालय में शिफ्ट कर दिया. वहां छात्राओं को सुविधा नहीं मिलने के चलते उन्होंने प्रदर्शन किया था. इस पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर गए और समझाइश कर दोनों स्कूलों की मरम्मत का निर्णय लिया गया. वहीं वार्ड नंबर 22 विद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक होने के चलते संस्था प्रधान को दो पारियों में संचालित करने के निर्देश दिए हैं.