भीलवाड़ा.टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में 2013 में यूपीए सरकार की ओर से स्वीकृत मेमू कोच फैक्ट्री को केंद्र सरकार की ओर से निरस्त कर देने के मामले में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
भीलवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें मेमू कोच फैक्ट्री लगाने के आदेश प्रदान करवाने की मांग की गई. वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि फैक्ट्री नहीं लगाई जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने भीलवाड़ा को मेमू कोच फैक्ट्री की सौगात दी थी और इसका शिलान्यास यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया था. जिसपर केंद्र सरकार ने उसे निरस्त करके भीलवाड़ा जिले के लिए कुठाराघात किया है.
पढ़ें:राजस्थान : सऊदी अरब में बंधक दो भारतियों ने लगाई वतन वापसी की गुहार, वीडियो जारी कर बताई दिल दहला देने वाली कहानी
यहां से तीन बार सांसद रहे सुभाष बाहेड़िया ने सोमवार को भीलवाड़ा के लिए कुछ नहीं किया है और कल कारखानों को बंद किया जा रहा है. इसके विरोध में हमने यह प्रदर्शन किया है. यदि मेमू कोच फैक्ट्री लगाने के आदेश प्रदान नहीं की जाती है तो आने वाले समय में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.