राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : एक दिवसीय नि:शुल्क आउटरीच कैंप, ANC और टीकाकरण की दी गई सेवाएं - कपड़ा नगरी भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में एक दिवसीय नि:शुल्क आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 100 से ज्यादा रोगियों की जांच कर दवाइयां बांटी गई. एएनसी, टीकाकरण परिवार कल्याण की सेवाएं भी दी गई.

outreach camp organized in Bhilwara, आउटरीच कैंप भीलवाड़ा
NNC और टीकाकरण की दी गई सेवाएं

By

Published : Jan 29, 2020, 1:56 PM IST

भीलवाड़ा.कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर के तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 100 से ज्यादा रोगियों की जांच कर चिकित्सकों की ओर से उन्हें परामर्श कर दवाइयों का वितरण किया गया.

NNC और टीकाकरण की दी गई सेवाएं

एएनसी, टीकाकरण परिवार कल्याण की सेवाएं भी दी गई. वहीं बढ़ती-घटती सर्दी को देखते हुए आउटरीच कैंप में आने वाले रोगियों को मौसमी बीमारियों से बचने की जानकारी भी दी गई.

आउटरीच कैंप की इंचार्ज बिंदिया कुमारी का कहना है, कि गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सुभाष नगर डिस्पेंसरी की ओर से भीलवाड़ा शहर के रमेश चंद्र व्यास कॉलोनी स्थित शिवाजी गार्डन के निकट निशुल्क आउटरीच कैंप लगाया गया. जिसमें चिकित्सकों ने शिविर में आने वाले रोगियों की जांच कर परामर्श का कार्य किया गया. वहीं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के साथ ही ब्लड की जांच भी की गई.

पढ़ें- LIVE: सरपंच-पंच चुनाव के लिए मतदान जारी, पल-पल की अपडेट...

अब तक इस शिविर में 100 रोगियों ने परामर्श का लाभ लिया है, संभावना है, कि 200 तक रोगी इस शिविर का लाभ ले सकेंगे. इस शिविर में गर्भवती, मौसमी, हॉट, शुगर संबंधित बीमारियों की जांच कर रोगियों को दवाइयों का वितरण किया गया. सर्दी को देखते हुए आने वाले रोगियों को मौसमी बीमारियों से संबंधित बचाव के उपाय भी किए जा रहे हैं, ताकि इस सर्दी में लोग कम से कम बीमार हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details