भीलवाड़ा.वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के वार्ड नंबर 53 विवेकानंद नगर में पाइप लाइन तोड़ देने से पिछले 15-20 दिनों से पानी नहीं मिलने से मंगलवार को क्षेत्रवासी महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर मटकी फोड़ कर प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासी महिला मोबिना बानू ने कहां की विवेकानंद नगर में रहने वाले अशरफ मोहम्मद ने अपने निजी स्वार्थ के चलते पानी की पाइप लाइन को तोड़कर अपना कनेक्शन कर लिया.
जिसके कारण क्षेत्र में पिछले 15 - 20 दिनों से किसी के भी घर पानी नहीं आ रहा है. इसके खिलाफ हम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया.