भीलवाड़ा.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देश पर भीलवाड़ा शहर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन विशाल गांधी संदेश यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें 15 हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया.
स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली गांधी संदेश यात्रा गांधी संदेश यात्रा को महात्मा गांधी चिकित्सालय से जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी, पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर और आयोजन समिति के संयोजक अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें- आरसीए चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति... 27 सितंबर को नहीं होंगे चुनाव
संदेश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए राजीव गांधी ऑडिटोरियम पहुंची. जहां पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी वीरांगनाओं से करवाया गया. वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन 28 सितंबर को आयोजित सर्वधर्म संगोष्ठी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भाग ले सकते हैं.
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित संदेश यात्रा का आयोजन किया गया. बारिश होने के बाद भी संदेश यात्रा में 15 हजार विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं और हाथों में तख्तियां लेकर गांधी द्वारा दिए गए संदेश को आम जन तक पहुंचा रहे हैं. बच्चों में एक अलग सा जोश दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही 28 सितंबर को सर्व धर्म संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने की संभावना है.