भीलवाड़ा. शाहपुरा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा गुरूवार को अपना संस्थान की ओर से लगाए जा रहे हरित मेले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एसडीएम विवाद पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि "एसडीएम को ठेस पहुंचाना मेरा उद्देश्य नहीं था. प्रदेश में सरकार बदल गई है, अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना पड़ेगा."
अपना संस्थान की ओर से नगर परिषद के चित्रकूट धाम में पांच दिवसीय हरित मेले का आयोजन हो रहा है. इस मेले में शिरकत करने के लिए शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा पहुंचे. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी का रथ गांव-गांव पहुंच रहा है. अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक मोदी की कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. हम इसमें पात्र व्यक्तियों को लाभ देने की कोशिश कर रहे हैं, " मैं भी कैंप का निरीक्षण कर रहा हूं. लोकसभा चुनाव को लेकर लालाराम बैरवा ने कहा कि मैं शाहपुरा विधानसभा से इस बार 60 हजार मतों से विजयी हुआ हूं, मैं मेरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का जो भी लोकसभा प्रत्याशी होगा उसको एक लाख मतों से बढ़त दिलाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करूंगा".