भीलवाड़ा.भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भीलवाड़ा शहर के सर्किट हाउस के पास इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जो लोग नकली और फर्जी राष्ट्रवाद की बात करते हैं उनके लिए इंदिरा गांधी का नाम ही हमारा सबसे बड़ा जवाब हो सकता है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा कि जब भी हम अपने इंदिरा जी को याद करते है तो हमारे सामने एक ऐसी तस्वीर आती है जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट में कोई मतभेद नहीं है और यह हाल ही में हुए उप चुनाव में भी साबित हो गया है.
धीरज गुर्जर ने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि हम चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी को ही अपना दावेदार बनाएंगे. जिसके लिए चुनाव में शत प्रतिशत सीटें प्राप्त कर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.