राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा की जनता को छूट नहीं आई रास, पुलिस को बंद करवाने पड़े बाजार - बाजार में उमड़ी भीड़

कोरोना वायरस के लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अहम है. लॉकडाउन 3.0 में कई जगहों पर छूट दी जा रही है. जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं. इसी तरह से सोमवार को भीलवाड़ा शहर के एक हिस्से में ढील दी गई, जो दुकानदारों और ग्राहक दोनों को रास नहीं आई. जिसके बाद मजबूरन पुलिस बल प्रयोग कर सब बंद करवाना पड़ा.

भीलवाड़ी की खबर, crowd gathered
लोगों को भगाती पुलिस

By

Published : May 4, 2020, 8:02 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में पिछले 45 दिनों के लॉकडाउन के बाद सोमवार को शहर के एक हिस्से में ढील दी गई, जो दुकानदारों और ग्राहक दोनों को रास नहीं आई. सब ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जिससे बाजार में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा. दोपहर बाद प्रशासन को आदेश वापस लेकर दुकानें बंद करवाने पर मजबूर होना पड़ा.

भीलवाड़ा की जनता को छूट नहीं आई रास,

बता दें कि जिले में 20 मार्च को पहला कोरोना पीड़ित मरीज सामने आने के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया था. जिसके बाद सोमवार को शहरवासियों को राहत पहुंचाने के लिए एक हिस्से में चुनिंदा दुकानों को 10 से 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई. मगर बिना अनुमति वाली दुकानें भी खुल गई और भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. जिसे संभालना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया अंत में पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.

पढ़ें:'महा कर्फ्यू' में छूट के बाद खुले बाजार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

शहर कोतवाली एचडी भल्ला ने कहा कि आज जो छूट दी गई वो ना तो दुकानदारों और ना ही शहरवासियों को रास आई. जिसके कारण हमें शहर में वापस सख्ती का प्रयोग करते हुए दुकानें बंद करवा दी. उन्होंने कहा कि आग भी अगर लोगों का यही बर्ताव रहा तो शहर में बाजारों के खुलने की कोई संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details