भीलवाड़ा.जिले की महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी स्थित कैंटीन में संचालक और मंडी अधिकारी आपस में ही भीड़ बैठे. इस दौरान कैंटीन में तोड़फोड़ भी कर दी गई. वहीं दोनों ने आपस में एक दूसरे पर आरोप भी लगाया.
कृषि उपज मंडी में अधिकारी और कैंटीन संचालक आपस में भिड़े संचालक मंडी अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ करने की बात कह रहा है तो वहीं मंडी अधिकारियों ने किराया का तकाजा करने पर संचालक द्वारा ही तोड़फोड़ करने का आरोप लगा रहे हैं. कैंटिन संचालक दिलीप जोशी ने कहा कि कृषि उपज मंडी के स्टोर कीपर और उनके साथ दो गार्ड यहां पर आये और बकाया किराया मांगा.
पढ़ेंःVideo Viral : चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, 2 गिरफ्तार
इस पर मैंने उनसे कुछ मोहलत मांगी तो उन्होने मुझे खर्चा देने की बात कही. पहले भी मैंने इसी प्रकार उन्हें 20 हजार रुपए दिये थे. मैंने जब मना कर दिया तो उन्होने यहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं कृषि उपज मंडी के स्टोर कीपर बिरमल सिंह का कहना है कि हम किराया मांगने पहुंचे तो वह धमकी देने लगा कि किराया भी नहीं भरेगा और खाली भी नहीं करेगा. इस पर हमने उसे कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी तो उसने ही तोड़फोड़ शुरू कर दी.