बांसवाड़ा. सदर थाना क्षेत्र के बिजोलिया रोड पर रविवार रात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर पथराव कर दिया. इस पथराव में बदमाशों ने नर्सिंगकर्मी की हत्या कर दी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, डेड बॉडी को रात में महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय पुनीत अपने परिवार के एक भाई महेंद्र और दीवान के साथ एक सामाजिक कार्यक्रम में आए थे. इस कार्यक्रम से जब वापस अपने घर जा रहे थे तभी बिजोलिया मोड पर रविवार रात 9 बजे उन्हें 8-10 लोगों ने घेर लिया और पत्थरबाजी कर शुरू कर दी. इस घटना में पुनीत और महेंद्र दोनों की चोट लगी. इस दौरान दीवान और महेंद्र किसी तरह वहां से भागकर गांव की तरफ चले गए. वहीं, जब वह ग्रामीणों के साथ मौके पर लौट के आए तो पुनीत अपनी बाइक के पास मृत पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि पुनीत महात्मा गांधी अस्पताल में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहा था.
पढ़ें :बांसवाड़ा में हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, दो बाइक में टक्कर के बाद ट्रोले ने लिया चपेट में