राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में पथराव कर नर्सिंग कर्मी की हत्या, पुलिस जांच मे जुटी - Banswara Latest news

बांसवाड़ा में बदमाशों ने बाइक सवार युवकों पर पथराव (Nursing worker murder in Banswara) किया. पथराव में बदमाशों ने नर्सिंगकर्मी की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Nursing worker murder in Banswara
बांसवाड़ा में पथराव कर नर्सिंग कर्मी की हत्या

By

Published : Feb 27, 2023, 3:22 PM IST

बांसवाड़ा में पथराव कर नर्सिंग कर्मी की हत्या

बांसवाड़ा. सदर थाना क्षेत्र के बिजोलिया रोड पर रविवार रात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर पथराव कर दिया. इस पथराव में बदमाशों ने नर्सिंगकर्मी की हत्या कर दी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, डेड बॉडी को रात में महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय पुनीत अपने परिवार के एक भाई महेंद्र और दीवान के साथ एक सामाजिक कार्यक्रम में आए थे. इस कार्यक्रम से जब वापस अपने घर जा रहे थे तभी बिजोलिया मोड पर रविवार रात 9 बजे उन्हें 8-10 लोगों ने घेर लिया और पत्थरबाजी कर शुरू कर दी. इस घटना में पुनीत और महेंद्र दोनों की चोट लगी. इस दौरान दीवान और महेंद्र किसी तरह वहां से भागकर गांव की तरफ चले गए. वहीं, जब वह ग्रामीणों के साथ मौके पर लौट के आए तो पुनीत अपनी बाइक के पास मृत पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि पुनीत महात्मा गांधी अस्पताल में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहा था.

पढ़ें :बांसवाड़ा में हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, दो बाइक में टक्कर के बाद ट्रोले ने लिया चपेट में

सोमवार को मोर्चरी में सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. कांग्रेस नेता और उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामणिया, बीजेपी नेता हकरु मईडा के समर्थकों की भीड़ लग गई. पुलिस ने सोमवार दोपहर 1 बजे पुनीत हाड़ा पुत्र मोहन हाड़ा की हत्या का मुकदमा उसके पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया. जबकि, परिजनों ने पहले पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर हत्या के आरोप लगाए थे.

पढ़ें :बूंदी में ट्रैक्टर और कार की टक्कर में महिला और दो बच्चों की मौत, चौथ माता का दर्शन कर लौट रहा था परिवार

डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि हमने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. लूटपाट जैसी अभी कोई वारदात सामने नहीं आई है. फिर भी पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जाएगी. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details