भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान होगा, जहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी. भीलवाड़ा में चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी कर ली है.
भीलवाड़ा में जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए तैयारी पूरी भीलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है. जहां भीलवाड़ा जिले की 37 जिला परिषद सदस्य और 14 पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा. सभी जगह नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग में समस्त तैयारी पूरी कर ली है. विश्व व्यापी कोरोना महामारी के चलते इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ही पंचायत राज चुनाव के संपन्न करवाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें.भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व भाई दूज आज, जानिए यमराज से उनकी बहन ने क्या लिया वचन?
भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एवं नकाते ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पंचायत राज चुनाव के संबंध में मैं कहना चाहूंगा कि पूरे जिले में धारा 144 लगी हुई है. चुनाव के परिपेक्ष्य में किसी प्रकार की सभा की स्वीकृति संबंधित निर्वाचन अधिकारी से लेना जरूरी है. साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना करनी होगी. जहां प्रत्याशी सहित उनके समर्थकों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है. साथ ही इस बार पोलिंग स्टेशनों की संख्या भी बढ़ाई गई है क्योंकि प्रत्येक मतदान केंद्र पर 900 मतदाता ही मतदान करेंगे, ऐसी व्यवस्था हमने की है.
यह भी पढ़ें.Special: 60 साल की उम्र के बाद महिला ने किया अपना सपना पूरा, 100 मेडल के बाद भी 'Not Out'
कलेक्टर ने भीड़ भाड़ के लिए मतदान केंद्रों की लोकेशन भी बढ़ाई गई है. हमारा उद्देश्य है कि इस बार कोरोना गाईडलाइन की पालना करवाते हुए ही निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाना है . मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने को लेकर हमने सभी जगह भौतिक सत्यापन भी करवा दिया है.