भीलवाड़ा. शहर में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी मां ने निर्दयता से बेटी को जन्म देने के बाद पॉलिथीन में दम तोड़ने के लिए महात्मा गांधी अस्पताल परिसर के मातृ शिशु के पालना गृह के बाहर छोड़ भाग गई. सूचना पर अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा और उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन, थैली में बंद होने के कारण मासूम नवजात का दम घुट चुका था और उसकी सांस थम चुकी थी.
ममता शर्मसार! थैली में बंद कर 5 दिन की नवजात को अस्पताल के बाहर छोड़ा, दम घुटने से मौत - राजस्थान
माता-पिता कितने कठोर दिल के हो सकते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण भीलवाड़ा में मिला. जहां एक नवजात बेटी का पालन नहीं कर सके तो उसने मरने के लिए थैली में बंद करके छोड़ गए.
जिसके बाद भीमगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर अज्ञात माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना ने साबित हो गया कि माता-पिता कितने कठोर दिल के हो सकते हैं. जो अपनी नवजात बेटी को पालन नहीं कर सके तो उसने मरने के लिए थैली में बंद कर छोड़ गए.
जानकारी के मुताबिक मृत नवजात 5 दिनों का बताया जा रहा है. वहीं जब नवजात के मिलने की सूचना अस्पताल प्रशासन को मिली तो उन्होंने बच्ची को सार संभाल की. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्ची ने थैली के में बंद होने के कारण दम तोड़ दिया था. नवजात को वजन ढाई किलो बताया जा रहा है. वहीं जिस थैले में नवजात थी उसपर सुभाष नगर छोटी पुलिया पर स्थित साड़ी सेंटर का नाम छपा हुआ है. भीम गंज थाना पुलिस इसके आधार पर अज्ञात माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है.