राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिलावटी दूध पर एमसीयू मशीन से लगेगी रोक...हर बूथ पर होगा वितरण - rajasthan

सरस दूध उत्पादन संघ भीलवाड़ा ने डेयरी दूध में मिलावट रोकने के लिए आधुनिक तकनीक के सहारे अंकुश लगाने जा रही है.  डेयरी इसके लिए एमसीयू मशीन को हर बूथ में समिति को सौंपी जाएगी.

दूध में मिलावट की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा डेयरी ने शुरू की नई पहल

By

Published : May 31, 2019, 8:42 AM IST

भीलवाड़ा. जिले में दूध में हो रही मिलावट रोकने के लिए सरस दूध उत्पादन संघ ने एक नई पहल की शुरूआत की है. जिसके तहत एमसीयू मशीन के जारिए दूध दी जाएगी. वहीं इस मशीन को हर बूथ में समिति को सौंपी जाएगी. वहीं भीलवाड़ा डेयरी संचालक मंडल की ओर से आयोजित बैठक में डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट ने सदस्यों को इसका डेमो भी बताया.

वहीं डेयरी के सदस्यों और पशु पालकों के पुत्री के विवाह पर कन्यादान योजना के तहत सिलाई मशीन और 21 सौ रुपए देने की भी घोषणा भी की. इस दौरान जाट ने दावा किया कि इस मशीन से डेयरी में मिलावटी दूध पहुंचने पर अंकुश लग जाएगा .मशीन से दूध में होने वाली यूरिया, शक्कर और पानी सहित कई तरह की मिलावट पकड़ी जा सकेगी.

दूध में मिलावट की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा डेयरी ने शुरू की नई पहल

वहीं स्पर्स ट्रस्ट के माध्यम से चारा कुट्टी मशीन पर 2 करोड़ रुपए का अनुदान भी पशु पालकों को दिया जाएगा.साथ ही 600 रुपए किलो फेट लागू करने का निर्णय भी लिए किया गया. जिससे पशु पालकों को फायदा मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details