राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में कोरोना: शहर में 11 मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद अब आसपास के कस्बे भी बंद

कोरोना के 11 मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी दहशत फैल रही है. जिसके चलते भीलवाड़ा जिले के गंगापुर कस्बे के व्यापारिक एसोसिएशन ने बैठक आहूत की और 4 दिन तक गंगापुर कस्बे के बाजार बंद रखने का निर्णय लिया. जिसके बाद शनिवार को गंगापुर कस्बा पूरी तरह बंद है.

Corona Virus News Bhilwara
भीलवाड़ा बंद

By

Published : Mar 21, 2020, 3:20 PM IST

भीलवाड़ा.कोरोना वायरस की विश्व व्यापी महामारी के चलते गंगापुर में सयुंक्त व्यापार महासंघ की ओर से बुलाए गए. 4 दिन बाजार बंद का शनिवार सुबह से कस्बे में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. पूरे शहर के बाजार बंद होने से कस्बे में अघोषित कर्फ्यू जैसे माहौल देखने को मिल रहा है. प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू होने की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. वहीं गंगापुर नगर पालिका की ओर से शहर में दवा का छिड़काव करवाने के साथ में शाम के वक्त फोगिंग करवाई जा रही है.

भीलवाड़ा बंद

पढ़ें-यात्री गण ध्यान दें! जोधपुर से चलने वाली कई ट्रेनें और बसें बंद

नगर पालिका अध्यक्ष रेखा धीरज चन्देल ने इस संकट की घड़ी में शहरवासियों की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए, शहर को स्वच्छ रखने की अपील की है. उधर उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने के लिए टीमों का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details