भीलवाड़ा.भीलवाड़ा की एनडीपीएस कोर्ट ने सोमवार को तस्करी के मामले में पंजाब के दो तस्करों को 15-15 साल कैद की सजा सुनाई (NDPS court sentenced two smugglers to 15 years in jail) है. कोर्ट ने दोनों दोषियों पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इन दोनों तस्करों को पुर थाना पुलिस ने वर्ष 2017 में प्याज की ओट में डोडा-चूरा तस्करी करते गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक तस्कर डोडा-चूरा को पंजाब ले जा रहे थे.
विशिष्ट लोक अभियोजक कैलाशचंद्र चौधरी ने कहा कि पुर थाने के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर इंद्र सिंह 30 सितंबर 2017 को सुबह थाना इलाके में गश्त करते हुए नेशनल हाईवे-79 चित्तौडगगढ़- अजमेर रोड ओवरब्रिज के पास पहुंचे. इस दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से आए ट्रक चालक ने पुलिस को देखकर तेजगति से भगाने लगा. पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उनको पकड़ा. ट्रक रुकने के साथ ही उसमें सवार दो लोग उतर कर भागने लगे. पुलिस ने घेरा डालकर दोनों को पकड़ा.