राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : राष्ट्रीय करणी सेना ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की नारेबाजी - भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सतीश पूनिया

महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बुधवार को राजसमंद में राष्ट्रीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने मामले को लेकर विरोध जताया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समाज उन्‍हें कभी माफ नहीं करेगा और इसकी सजा दी जाएगी.

Latest hindi news of Bhilwara, National Karni Sena
राष्ट्रीय करणी सेना महाराणा प्रताप पर की गई टिप्पणी पर जताया आक्रोश

By

Published : Apr 14, 2021, 7:21 PM IST

भीलवाड़ा.महाराणा प्रताप को लेकर दिए भाषण की गर्माहट कपड़ा नगरी भीलवाड़ा तक पहुंची. राजसमंद जिले के कुंवारियां कस्बे में चुनावी सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्‍द कटारियां की ओर से महाराणा प्रताप के सम्‍बंध में दिए गए विवादित भाषण के विरोध में राष्ट्रीय करणी सेना के पदाधिकारियों ने भीलवाड़ा के सूचना केन्‍द्र चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

राष्ट्रीय करणी सेना महाराणा प्रताप पर की गई टिप्पणी पर जताया आक्रोश

प्रदर्शन के बाद उन्‍होंने कटारिया और भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ नारेबाजी की. करणी सेना के पदाधिकारियों ने कटारिया को चेतावनी देते हुए कहा कि समाज उन्‍हें कभी माफ नहीं करेगा और इसकी सजा दी जाएगी.

राष्‍ट्रीय करणी सेना के प्रदेश महासचिव विश्‍वबन्‍धु सिंह राठौड़ ने कहा कि राजसमंद जिले के कुंवारियां कस्बे में चुनावी सभा के दौरान पूर्व मंत्री गुलाबचन्‍द कटारिया ने महाराणा प्रताप के प्रति अमयार्दित शब्दों का प्रयोग किया जिससे पूरा समाज आहत हुआ है.

पढ़ें-सहाड़ा सीट : चुनाव प्रचार थमने के एक दिन पहले दिग्गजों ने प्रचार के लिए झोंकी ताकत

इसके साथ ही सतीश पूनिया ने भी महाराणा प्रताप के चित्र को पैरों में रखा था. महाराणा प्रताप राजस्‍थान का गौरव है और उनका ऐसा अपमान हम नहीं सहेंगे. इसको लेकर आज राजपूत समाज के सर्व संगठन ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details