भीलवाड़ा. अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार हालदार शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी भीलवाड़ा के एमएलबी कॉलेज में कार्यशाला को संबोधित किया. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नहीं पहुंचने पर अरुण कुमार ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की सोच नहीं बदलेगी तो देश कैसे बदलेगा. हम इन अधिकारियों से आशा करते हैं कि अनुसूचित जाति आयोग के लोगों को न्याय मिलेगा, लेकिन ये बड़ा प्रश्न चिह्न है.
अरुण कुमार हालदार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेशनल कमीशन पूरे समय काम कर रहा हैं. हम लोगों की उम्मीद के अनुसार काम कर रहे हैं और लोगों को न्याय मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले कमीशन में स्टाफ बहुत कम था और काफी कमियां थी, लेकिन अब स्टाफ की कमियां भी समाप्त हो गई. साथ ही दूसरी कमियों को भी दूर कर दिया हैं. हालदार ने कहा कि कार्यशाला में लोगों को बताया कि इस कमीशन से आम लोगों को क्या लाभ मिल सकता है.
पढ़ें:U-turn of Khiladi Lal Bairwa: गहलोत-पायलट पर आलाकमान जल्द करेगा फैसला