राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में पहली बार RLP भी मैदान में आएगी: नारायण बेनीवाल - Rajasthan News

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री नारायण बेनीवाल मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में इस बार आरएलपी भी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.

Narayan Beniwal,  Bhilwara civic election 2020
प्रदेश संगठन मंत्री नारायण बेनीवाल

By

Published : Jan 12, 2021, 11:02 PM IST

भीलवाड़ा.जिलानगरीय निकाय चुनाव में अब तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने होती थी, लेकिन इस बार तीसरा दल आरएलपी चुनाव के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री और विधायक नारायण बेनीवाल चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कपड़ा नगरी भीलवाड़ा पहुंचे.

निकाय चुनाव में पहली बार RLP भी मैदान में आएगी

इस दौरान भीलवाड़ा में आरएलपी कार्यकर्ताओं से विधायक नारायण बेनीवाल ने बातचीत कर अधिक से अधिक वार्ड में प्रत्याशियों को उतारने को लेकर चर्चा की. आरएलपी के प्रदेश संगठन मंत्री और विधायक नारायण बेनीवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लोगों के मन में भ्रांति थी कि शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कोई प्रभाव नहीं है. इसके कारण हमने इस बार नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.

पढ़ें-Special: नया फार्मूला...जिसे टिकट मिला उसे नहीं दी जाएगी राजनीतिक नियुक्ति

नारायण बेनीवाल ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार जनता हमारा साथ देगी. सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में हमारी अच्छी परफॉर्मेंस रही है और पंचायत चुनाव में अच्छी परफॉर्मेंस रहने पर अब निकाय चुनाव में भी अब चुनाव आरएलपी लड़ने जा रही है. जिले की सभी निकायों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक चुनाव लड़ने के बाद आरएलपी सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी अपना भाग्य आजमाएगी. भाजपा और कांग्रेस की रीति-नीति से नाराज लोग और युवाओं को लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़ाव बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details