भीलवाड़ा.जिलानगरीय निकाय चुनाव में अब तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने होती थी, लेकिन इस बार तीसरा दल आरएलपी चुनाव के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री और विधायक नारायण बेनीवाल चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कपड़ा नगरी भीलवाड़ा पहुंचे.
इस दौरान भीलवाड़ा में आरएलपी कार्यकर्ताओं से विधायक नारायण बेनीवाल ने बातचीत कर अधिक से अधिक वार्ड में प्रत्याशियों को उतारने को लेकर चर्चा की. आरएलपी के प्रदेश संगठन मंत्री और विधायक नारायण बेनीवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लोगों के मन में भ्रांति थी कि शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कोई प्रभाव नहीं है. इसके कारण हमने इस बार नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.