राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर साधा निशाना, कहा- धार्मिक यात्रा के नाम पर निकाली जा रही यात्रा अंतिम यात्रा होगी - Rajasthan News

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा.

Rajasthan News,  MP Hanuman Beniwal on Bhilwara tour
बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर साधा निशाना

By

Published : Mar 11, 2021, 10:41 PM IST

भीलवाड़ा. आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. बेनीवाल मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जीवो का खेड़ा में लोक देवता तेजाजी महाराज के घोड़ी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वसुंधरा और सीएम गहलोत पर जमकर हमला बोला.

पढ़ें- सीएम गहलोत से ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर की मुलाकात, राजस्थान में कई क्षेत्रों में निवेश को लेकर चर्चा

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि लोक देवता तेजाजी ने गौ रक्षा के लिए प्राण अर्पित कर दिए. उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सत्ता में बैठे भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्र के लोगों को केवल वोट बैंक समझकर विकास कार्यों से क्षेत्र को वंचित रखा.

बेनीवाल ने अपने संबोधन में सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे पर जमकर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे की ओर से धार्मिक यात्रा के नाम पर निकाली जा रही यात्रा अंतिम यात्रा होगी. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों की खिलाफत करते हुए कहा कि आरएलपी लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएम गहलोत के गृह नगर जोधपुर से जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details