राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेनीवाल का बड़ा बयान : भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ खड़ी पार्टियों के लिए हमारे रास्ते खुले हैं - बेनीवाल का बड़ा बयान

आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भीलवाड़ा में 2023 के विधानसभा चुनाव (Hanuman Beniwal Statement on Vidhansabha Election) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ खड़ी पार्टियों के लिए हमारे रास्ते खुले हैं, उनसे गठबंधन हो सकता है.

Nagaur MP Hanuman Beniwal
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान

By

Published : Jan 8, 2023, 4:44 PM IST

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान

भीलवाड़ा.आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Nagaur MP Hanuman Beniwal) रविवार को भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बेनीवाल ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 200 सीटों पर आरएलपी मैदान में उतरेगी.

हनुमान बेनीवाल ने बताया कि 2008 में मैं विधायक बना था. तब से लेकर अब तक आरएलपी के (Hanuman Beniwal Statement on Vidhansabha Election) 3 विधायक हैं. हमने बेरोजगारी, बढ़ते अपराध और किसान के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. इसी का परिणाम है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश में जवान और किसान की प्रमुख पार्टी बन गई है. आरएलपी ने पेपर लीक मामले में पूरे राजस्थान में प्रदर्शन किया. सभी 33 जिला मुख्यालय पर बड़े प्रदर्शन हुए. 2 से 5 दिन में पेपर लीक मामले में जयपुर में प्रदेश स्तरीय बड़ा प्रदर्शन करेंगे. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

पढ़ें. सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, बोले- पुत्र मोह में सीएम गहलोत ने वैभव को बनाया आरसीए अध्यक्ष

वसुंधरा और गहलोत का गठबंधन : उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी पेपर लीक हुऐ (Hanuman Beniwal on Paper Leak Case) हैं, चाहे वो आरपीएससी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या कर्मचारी आयोग बोर्ड हो हमने यह मामला प्रमुखता से उठाया है. पेपर बेचने के पीछे जो गिरोह काम कर रहा है, वो किसी मंत्री के नजदीक है. कांग्रेस के कई नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट सुरेश ढाका चला रहा है. निश्चित रूप से सुरेश ढाका के तार कहीं न कहीं लंबे जुड़े हुए हैं. मैं वसुंधरा व गहलोत के गठबंधन की बात इसीलिए करता हूं क्योंकि वसुंधरा के समय में भी आरपीएससी का चेयरमैन जेल गया था और 10 भर्तियां रद्द हुई थीं.

बेनीवाल ने कहा कि इस सरकार में भी 17 से ज्यादा भर्तियों के पेपर आउट हुए हैं. सरकार के मंत्री, अधिकारी, सीएम ऑफिस के अफसरों के साथ ही सीएम के निजी लोगों पर पेपर लीक के आरोप लगे हैं. यही वसुंधरा और गहलोत का गठबंधन है. पेपर लीक को लेकर वसुंधरा ने एक शब्द नहीं कहा था. अपराध में राजस्थान एक नंबर पर आ गया है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. माफिया राज पनप रहा है.

पढ़ें. RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- राजस्थान में जंगलराज, कोई नहीं है सुरक्षित

दोनों पार्टियों के गठबंधन को खत्म करेंगे : भाजपा की जन आक्रोश रैली पर भी निशाना साधते हुए आरएलपी सुप्रीमो ने कहा कि किस बात का जनाक्रोश है? भाजपा ने तो राजस्थान में भ्रष्टाचार बढ़ाया है. भाजपा के खिलाफ देश में किसानों को आक्रोश है. वहीं अग्निपथ को लेकर जवानों में आक्रोश है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आक्रोश है. किस मुंह से भाजपा वाले आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं. या चुनाव नजदीक आ गए हैं इसलिए आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं. इसलिए हमारी मांग है कि तीसरे मोर्चे को वोट दो. हम दोनों पार्टियों के गठबंधन को खत्म करेंगे.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भाजपा या कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा. अभी जितनी भी पार्टियां हैं, जिनका गहलोत ने विलय कर लिया है उन पार्टियों से गठबंधन के लिए हमारे रास्ते खुले हुए हैं. इसमें बसपा, लोकदल बीटीपी या कोई अन्य दल भी हो सकता है. जो पार्टी कांग्रेस व बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठी है, उन पार्टियों के साथ हमारा गठबंधन हो सकता है. अगर गठबंधन होता है तो 150 सीटों पर आरएलपी अकेले चुनाव लड़ेगी और 50 सीटें गठबंधन वाली पार्टी को दी जाएगी. हरीश चौधरी व दिव्या मदेरणा के बयान को लेकर बेनीवाल ने कहा कि उनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. पिछले विधानसभा चुनाव में वह हमसे आशीर्वाद लेकर चुनाव जीते थे.

पढ़ें. Special : राजस्थान में कांग्रेस के जाट नेताओं के लिए 'खतरा' बने बेनीवाल, समझें सियासी समीकरण

हनुमान बेनीवाल ने भीलवाड़ा जिले के गंगापुर कस्बे के निकट सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी रहे बद्रीलाल जाट की धागा मिल का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में (RLP will contest on 200 seats in Vidhansabha) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश के समस्त दिग्गज राजनेता, पदाधिकारी, सहाड़ा से आरएलपी के प्रत्याशी रहे बद्रीलाल जाट व डॉक्टर श्रवण सिंह चौधरी सहित हजारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details