राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : बागोर पंचायत से ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान का हुआ आगाज, लोगों को किया जागरूक - My village my responsibility campaign

'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' अभियान का आगाज जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और मांडल विधायक रामलाल जाट ने किया. जहां कलेक्टर और विधायक ने तमाम जनता से आह्वान किया कि कोरोना को लेकर सभी सतर्क रहें. इससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.

मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान, rajasthan news
भीलवाड़ा में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान की हुई शुरूआत

By

Published : May 28, 2021, 2:59 PM IST

भीलवाड़ा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर कोरोना की दूसरी लहर के नियत्रंण हेतु चलाए गये 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' अभियान का जिले में आगाज हो गया है. जहां जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते एवं माण्डल विधायक रामलाल जाट ने ग्राम पंचायत बागोर से किया.

इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम एवं मोहल्ला समितिया बनाई गई है. इस समिति में सरकारी कार्मिक के अलावा सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच एवं प्रतिष्ठित नागरिकों को लिया गया है. यह समिति ग्राम के लोगों को जागरूक करेगी, मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी अपनाने के लिए प्रेरित करेगी. साथ-साथ गांव, मोहल्ले में होने वाले समस्त सामाजिक, धार्मिक, शादी विवाह आदि समारोह आयोजनों में जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना कराएगी.

जन जागरूकता के इस अभियान का प्रारम्भ बागोर गांव के तेजा चौक में 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' का आह्वान करते हुए किया गया. साथ ही कोरोना नियत्रंण के लिए अधिक से अधिक जांच करने के लिए रेपिड एन्टीजन टेस्ट से तीन व्यक्तियों का रेन्डम सर्वे किया गया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई. कार्यक्रम के दौरान कुछ आशा कार्यकर्ताओं को पल्स आक्सीमीटर वितरीत किये गये, आशा कार्यकर्ता घर-घर सर्वे के दौरान सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों के आक्सीजन स्तर की जांच करेंगी.

पढ़ें-भीलवाड़ा: राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद एपीओ तहसीलदार स्वाति झा ने फिर ग्रहण किया पदभार

साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को मोबाईल ओपीडी वैन से गांवों में जाकर ज्यादा से ज्यादा एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच कराने को कहा, जिससे कोविड संक्रमित मरीजों को चिन्हित् कर उपचार किया जा सके.

इसी कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए संक्षिप्त जन अनुशासन लाॅकडाउन कोरोना जागरूकता पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामलाल जाट की ओर से ग्राम वासियों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, बार-बार हाथों को धोने एवं जन अनुशासन लाॅकडाउन की पालना करने का आग्रह किया.

इसी कार्यक्रम में गांव की राजकीय उच्च माघ्यमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर के सानिघ्य में पंचायत स्तरीय कोरोना नियत्रंण कोर कमेटी एवं ग्राम निगरानी समिति बैठक ली गई, जिसमें विधायक ने निगरानी कमेटी के सदस्यों को आम नागरिकों को वैक्सीन लगावाने के लिए प्रेरित करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details