भीलवाड़ा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर कोरोना की दूसरी लहर के नियत्रंण हेतु चलाए गये 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' अभियान का जिले में आगाज हो गया है. जहां जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते एवं माण्डल विधायक रामलाल जाट ने ग्राम पंचायत बागोर से किया.
इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम एवं मोहल्ला समितिया बनाई गई है. इस समिति में सरकारी कार्मिक के अलावा सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच एवं प्रतिष्ठित नागरिकों को लिया गया है. यह समिति ग्राम के लोगों को जागरूक करेगी, मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी अपनाने के लिए प्रेरित करेगी. साथ-साथ गांव, मोहल्ले में होने वाले समस्त सामाजिक, धार्मिक, शादी विवाह आदि समारोह आयोजनों में जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना कराएगी.
जन जागरूकता के इस अभियान का प्रारम्भ बागोर गांव के तेजा चौक में 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' का आह्वान करते हुए किया गया. साथ ही कोरोना नियत्रंण के लिए अधिक से अधिक जांच करने के लिए रेपिड एन्टीजन टेस्ट से तीन व्यक्तियों का रेन्डम सर्वे किया गया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई. कार्यक्रम के दौरान कुछ आशा कार्यकर्ताओं को पल्स आक्सीमीटर वितरीत किये गये, आशा कार्यकर्ता घर-घर सर्वे के दौरान सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों के आक्सीजन स्तर की जांच करेंगी.