भीलवाड़ा.जिले की शभुगढ़ थाना इलाके में एक कॉलेज छात्रा की गला रेत कर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस दो युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने इस वारदात का खुलासा किया. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते छात्रा की हत्या की गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गुरुवार को शभुगढ़ में एक कॉलेज छात्रा की गला रेत कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद खुद और पुलिस के आला अधिकारी, डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. जहां साइबर सेल की मदद से पुलिस ने दो युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतक छात्रा के परिजनों ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया. शभुगढ़ थाने में धारा 458,460,302,201 मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, इस मामले में मृतक छात्रा के पिता की शंका के आधार पर बदनोर थाना क्षेत्र की मोटर गांव निवासी कैलाश व गोविन्द को हिरासत में में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.