राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में कॉलेज छात्रा की मर्डर का खुलासा, पुलिस ने दो युवाओं को लिया हिरासत में - Murder in Bhilwara

भीलवाड़ा में एक कॉलेज छात्रा की गला रेत कर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है. पुलिस दो युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मांग पर अड़े परिजन
मांग पर अड़े परिजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 9:15 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की शभुगढ़ थाना इलाके में एक कॉलेज छात्रा की गला रेत कर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस दो युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने इस वारदात का खुलासा किया. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते छात्रा की हत्या की गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गुरुवार को शभुगढ़ में एक कॉलेज छात्रा की गला रेत कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद खुद और पुलिस के आला अधिकारी, डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. जहां साइबर सेल की मदद से पुलिस ने दो युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतक छात्रा के परिजनों ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया. शभुगढ़ थाने में धारा 458,460,302,201 मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, इस मामले में मृतक छात्रा के पिता की शंका के आधार पर बदनोर थाना क्षेत्र की मोटर गांव निवासी कैलाश व गोविन्द को हिरासत में में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: राजस्थान के भीलवाड़ा में BA की छात्रा का गला रेता, हत्या की वारदात से फैली सनसनी

प्रेम- प्रसंग के चलते हुई है हत्या: पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में प्रेम प्रसंग के चलते कैलाश व गोविंद ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि जहां मृतक छात्रा घर के बाहर कमरे में सोई हुई थी इसी दौरान सुबह दोनों ने मर्डर की वारदात को अंजाम दिया.

अभी तक नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम: मृतक छात्रा का शव आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां, मृतक छात्रा के समाज के सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक के परिजन 50 लाख मुआवजा सहित एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. ऐसे में मृतका के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. मोर्चरी के बाहार भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details