भीलवाड़ा. जिले के आसीन्द थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग को खेत पर अकेला पाकर युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद युवक ने बदनामी के डर से उसकी हत्या कर दी. इसकी सूचना पर आसींद पुलिस उपाधीक्षक रोहित कुमार मीणा, थानाप्रभारी सुरेश डाबरिया मौके पर पहुंचे. आसीन्द थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने शंका के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आसीन्द थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 साल की बालिका सोमवार दोपहर को खेत पर चारा लेने गयी थी. जब वह शाम तक वापस नहीं लौटी तो उसके परिजन उसे तलाश करने खेत पर गये. वहां उन्होंने खेत में अर्द्धनग्न हालत में शव मिला. आसींद पुलिस उपाधीक्षक रोहित कुमार मीणा ने कहा कि मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.