भीलवाड़ा.पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर भीलवाड़ा की जनता को काफी उम्मीद थी. लेकिन भीलवाड़ा की जनता का कहना है कि मोदी सरकार को आम आदमी में एक तरफ दिन प्रतिदिन मजबूत होते जा रहे हैं. लेकिन देश की आर्थिक स्थिति वर्तमान समय में कमजोर होती जा रही है. मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ईटीवी भारत ने जिले की जनता से मोदी सरकार के कार्यकाल को लेकर जनता की राय जानी.
वहीं युवा होटल व्यवसायी राजेंद्र जैन ने कहा कि मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पूर्ण होने पर जश्न जैसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. ऐसा कुछ ज्यादा चमत्कार अभी तक नहीं हुआ है. वर्तमान समय में देश में पूरा बैंकिंग सिस्टम चरमरा रहा है. लोगों में बेरोजगारी बढ़ गई है. वहीं व्यापारी मंदी की मार झेल रहा हैं. महंगाई चरम सीमा पर है. वहीं वर्तमान समय में महंगाई से देश में आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए नया मोटर व्हीकल एक्ट लेकर आए हैं. अगर सरकार निश्चित रूप से एक्सीडेंट को रोकना चाहती है तो नया मोटर व्हीकल एक्ट से पहले देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना चाहिए. रोड बढ़िया होना चाहिए तभी देश में हादसों पर रोक लग सकती है.
यह भी पढ़ें. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ कल्पना शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत...कहा- छात्र देश के भावी कर्णधार
वहीं किसान शंकर लाल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए अहम फैसला किया है. जिसमें सालाना 6 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की पहल की. उसके तहत 2 हजार रुपए हमारे को मिल गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए अनूठा फैसला किया है. तीन तलाक को लेकर भी जो अहम फैसला किया है वह काबिले तारीफ है. लेकिन प्रधानमंत्री के इस कार्यकाल में महंगाई बढ़ रही है. बेरोजगारी बढ़ रही है. हमारी मांग है कि आवारा पशुओं से हमारे को निजात दिलाई जाए तो हम किसान आसानी से फसल को उपजा सकें.