राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा - pm narendra modi bhilwara

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर भीलवाड़ा की जनता से ईटीवी भारत ने खास बताचीत की. आम जनता का कहना है कि मोदी आम आदमी में एक तरफ दिन-प्रतिदिन मजबूत जरूर होते जा रहे हैं. लेकिन देश की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है. वहीं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बेरोजगारी और देश में महंगाई भी बढ़ती जा रही है.

मोदी सरकार के सौ दिन, ईटीवी भारत भीलवाड़ा,modi government 100 day, bhilwara peoples reaction

By

Published : Sep 13, 2019, 2:19 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 5:55 PM IST

भीलवाड़ा.पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर भीलवाड़ा की जनता को काफी उम्मीद थी. लेकिन भीलवाड़ा की जनता का कहना है कि मोदी सरकार को आम आदमी में एक तरफ दिन प्रतिदिन मजबूत होते जा रहे हैं. लेकिन देश की आर्थिक स्थिति वर्तमान समय में कमजोर होती जा रही है. मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ईटीवी भारत ने जिले की जनता से मोदी सरकार के कार्यकाल को लेकर जनता की राय जानी.

भीलवाड़ा से जनता की मोदी सरकार के 100 दिनों पर प्रतिक्रिया

वहीं युवा होटल व्यवसायी राजेंद्र जैन ने कहा कि मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पूर्ण होने पर जश्न जैसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. ऐसा कुछ ज्यादा चमत्कार अभी तक नहीं हुआ है. वर्तमान समय में देश में पूरा बैंकिंग सिस्टम चरमरा रहा है. लोगों में बेरोजगारी बढ़ गई है. वहीं व्यापारी मंदी की मार झेल रहा हैं. महंगाई चरम सीमा पर है. वहीं वर्तमान समय में महंगाई से देश में आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए नया मोटर व्हीकल एक्ट लेकर आए हैं. अगर सरकार निश्चित रूप से एक्सीडेंट को रोकना चाहती है तो नया मोटर व्हीकल एक्ट से पहले देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना चाहिए. रोड बढ़िया होना चाहिए तभी देश में हादसों पर रोक लग सकती है.

यह भी पढ़ें. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ कल्पना शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत...कहा- छात्र देश के भावी कर्णधार

वहीं किसान शंकर लाल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए अहम फैसला किया है. जिसमें सालाना 6 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की पहल की. उसके तहत 2 हजार रुपए हमारे को मिल गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए अनूठा फैसला किया है. तीन तलाक को लेकर भी जो अहम फैसला किया है वह काबिले तारीफ है. लेकिन प्रधानमंत्री के इस कार्यकाल में महंगाई बढ़ रही है. बेरोजगारी बढ़ रही है. हमारी मांग है कि आवारा पशुओं से हमारे को निजात दिलाई जाए तो हम किसान आसानी से फसल को उपजा सकें.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में धूमधाम से बप्पा को किया गया विदा, चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

वहीं वकील प्रदीप व्यास का कहना है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई बढ़ी है. बेरोजगारी बढ़ी है, वहीं आम आदमी त्रस्त है. महंगाई बढ़ने के कारण लोग रोजमर्रा की चीजें भी महंगी होती जा रही है. जिससे नहीं खरीद पा रहे हैं. वहीं जीडीपी दिन प्रतिदिन घटती जा रही है. मोदी सिर्फ जनता में मजबूत होते जा रहे हैं. लेकिन देश की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है. युवा किराना व्यवसायी अक्षत ने कहा कि मोदी सरकार को युवाओं की बेरोजगारी मिटाने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में दो अनूठे फैसले हुए हैं चाहे जम्मू कश्मीर का फैसला हो या तीन तलाक का फैसला हो.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: कलेक्ट्रेट परिसर में मासिक जनसुनवाई का आयोजन, कलेक्टर ने दिए निस्तारण के आदेश

इन फैसलों से मोदी सरकार को मजबूती मिली है. लेकिन जब तक धरातल पर युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है, पेट्रोल डीजल सस्ता करके महंगाई पर काबू नहीं पाया जाता है, तब तक देश की स्थिति मजबूत नहीं होगी. अब देखना यह होगा कि मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के बाद बेरोजगारी और महंगाई को कम करने के लिए सरकार क्या अनूठा फैसला करती है. जिससे देश में बेरोजगारी मिट सके और महंगाई पर काबू पाया जा सके.

Last Updated : Sep 13, 2019, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details