भीलवाड़ा.जिले में बढ़ती मोबाइल की ऑनलाइन मार्केटिंग और बिजनेस के बढ़ते कारोबार को लेकर मोबाइल व्यवसायियों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन से पूर्व उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए एक आक्रोश रैली भी निकाली और कुछ समय के लिए मोबाइल दुकानों को भी बंद किया. इसके साथ मोबाइल व्यवसायियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने ऑनलाइन और सामान्य रेट को एक समान करने की मांग की.
प्रदर्शनकारी युवक रवि डाड का कहना है कि ऑनलाइन कंपनियों की ओर से लगातार नए-नए ऑफर के साथ दिए जाते है, जिससे मोबाइल व्यवसायियों को काफी नुकसान हो रहा है. ऑनलाइन कारोबार की वजह से रिटेलर्स दुकानदारों के काम-धंधे ठप होने की कगार पर है. भारत सरकार एक तरफ विदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने और परंपरागत व्यापारिक ढांचे को बढ़ाने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर विदेशी कंपनियां सीधे ग्राहक तक पहुंच बनाकर व्यापार जगत में संकट खड़ा कर रही है. इसके चलते भारतीय रिटेलर्स व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.