राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरा-भरा राजस्थान : भीलवाड़ा के आसींद में मनरेगा श्रमिकों ने भी किया पौधारोपण...ईटीवी भारत की मुहिम को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

ईटीवी भारत की ग्रीन भारत मुहिम के साथ शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति के मारवो का खेड़ा स्थित रोल मॉडल चारागाह में क्षेत्र के मनरेगा श्रमिकों ने सैकड़ों पौधे लगाकर इस चैनल की मुहिम के साथ जुड़े.

भीलवाड़ा के आसींद में मनरेगा श्रमिकों ने भी किया पौधारोपण

By

Published : Jul 12, 2019, 4:59 PM IST

भीलवाड़ा. ईटीवी भारत की ग्रीन भारत मुहिम के साथ दिनों दिन सैकड़ों लोग जुड़ते हुऐ पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान कर रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति के मारवो का खेड़ा स्थित रोल मॉडल चारागाह में भी ईटीवी भारत की ग्रीन भारत मुहिम से जुड़ते हुए सैकड़ों पौधे लगाए.

इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत की ग्रीन भारत की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि हम हमारे परिवार व समाज के लोगों को भी इस ईटीवी भारत की मुहिम के साथ जोडते हुऐ इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए आह्वान करेंगे क्योंकि अगर पेड़ है तो जीवन है और पेड़ है तो वर्षा है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस वर्षा ऋतु में हम अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे.

भीलवाड़ा के आसींद में मनरेगा श्रमिकों ने भी किया पौधारोपण

वहीं मनरेगा श्रमिक लाली देवी हो या मगनी देवी चाहे युवा हो उनका कहना है कि इस वर्षा ऋतु में क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे और हमारा संकल्प है कि अगर कोई पेड़ काटता है तो हमारा गर्दन काटने जैसी स्थिति होती है. अब देखना यह होगा कि इस वर्षा ऋतु में चैनल की मुहिम के साथ कितने लोग और जुड़ते हुए अधिक से अधिक पर्यावरण बचाने के लिए कितने पौधे लगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details