राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया, आज उसे देश जोड़ने की याद आ रही है : विट्ठल शंकर अवस्थी

भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कांग्रेस के 'चिंतन' और भारत जोड़ो यात्रा पर (Congress Slogan of Bharat Jodo in Udaipur) तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिसने देश का विभाजन करवाया आज उसे देश जोड़ने की याद आ रही है. यह तो केवल परिवार जोड़ने की यात्रा निकाली जाएगी. विट्ठल ने और क्या कहा, सुनिए...

MLA Vitthal Shankar Awasthi Targeted Gandhi Family
विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी

By

Published : May 16, 2022, 6:17 PM IST

Updated : May 16, 2022, 6:41 PM IST

भीलवाड़ा. कांग्रेस पार्टी का उदयपुर में तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजित हुआ. शिविर को लेकर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने देश का विभाजन करवाया, आज उसको ही भारत को जोड़ने की याद आ रही है. कांग्रेस में तो सिर्फ परिवार जोड़ने की यात्रा होगी. उन्होंने कहा कि मां, बेटा और बेटी भी आपस में एक हो जाएंगे (MLA Vitthal Shankar Awasthi Targeted Gandhi Family) तो भारत जुड़ जाएगा. कांग्रेस पार्टी का तो एक वर्ग विशेष के साथ सॉफ्ट कॉर्नर है, इसलिए कांग्रेस के राजनेता हर मामले में बार-बार भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल का नाम लेते रहते हैं.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी की ओर से उदयपुर में तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने चर्चा की. वहीं, सोमवार को आदिवासियों के महाकुंभ के नाम से प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम में राहुल गांधी की सभा का आयोजन हुआ. जिसको लेकर भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने (BJP MLA Vitthal on Congress Nav Sankalp Shivir) कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'चिंतन शिविर' में अब भारत जोड़ो यात्रा निकालने की बात कही गई है. कांग्रेस को अब भारत को जोड़ने की याद आ रही है.

क्या कहा भाजपा विधायक ने...

उन्होंने कहा कि जिसने देश का विभाजन करवाया, आज उनको लगता है कि यह विभाजन गलत था, भारत को पुनः जोड़ना चाहिए. अखंड भारत की कल्पना अगर कांग्रेस करती है तो निश्चित रूप से कांग्रेस का हम स्वागत करते हैं. बाकी तो भारत जुड़ा हुआ है. भारत को तोड़ने का प्रयास यह करें या इनके समर्थक, भारत कभी टूटता नहीं है. लेकिन भारत को खंडित कांग्रेस ने किया. निश्चित रूप से अगर उस खंडित भारत को जोड़ने की कांग्रेस पार्टी बात करे तो हम स्वागत करेंगे. अन्यथा यह नौटंकी दुनिया देख रही है कि भारत को किस तरह जोड़ा जाता है और किस तरह तोड़ा जाता है.

कांग्रेस पार्टी में अब एक परिवार एक टिकट का प्रस्ताव भी पारित किया, जिस पर भाजपा विधायक ने कहा कि यह परिवार जोड़ो की यात्रा निकालेंगे. उन्होंने कहा कि मां, बेटा और बेटी यह भी आपस में एक हो जाएंगे तो भारत जुड़ जाएगा. इनको ऐसा लगता है कि (Congress Slogan of Bharat Jodo in Udaipur) प्रियंका गांधी चाहती हैं कि वे अध्यक्ष बनें और राहुल गांधी चाहते हैं कि वे अध्यक्ष बनें. इनकी आपस की खींचतान ये बताने के लिए काफी है कि ये आपस में जुड़े हुए नहीं हैं, टूटे हुए हैं. जिस तरह की दुर्गति इनकी जनता ने की है, निश्चित रूप से इनके कर्म आज भी वैसे के वैसे ही हैं. यह और गर्त में जाएंगे.

पढ़ें :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भाजपा और मोदी का फोबिया हो चुका हैः विट्ठल शंकर अवस्थी

नव संकल्प शिविर के दौरान महंगाई का मुद्दा भी हावी रहा, जिस पर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि महंगाई पूरी दुनिया का विषय है. केवल भारत में ही महंगाई नहीं बढ़ रही है. युद्ध के कारण पूरे विश्व में महंगाई बढ़ रही है. सारे देश इस महंगाई से त्रस्त है. जैसे-जैसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवसर मिल रहा है, वह महंगाई को नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं. विश्व के कई देशों से भारत की स्थिति अच्छी है.

चिंतन शिविर में भाजपा के सॉफ्ट हिंदुत्व और कांग्रेस के प्रत्येक धर्म समुदाय को साथ लेकर चलने की चर्चा के सवाल पर भाजपा विधायक ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी है. इसमें हिंदू, मुस्लिम का विषय नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री का नारा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' है. निश्चित रूप से हमारा मानना कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है. हिंदुओं के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रखने का मतलब सभी भारतीयों के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रखना है, जबकि कांग्रेस का तो एक वर्ग विशेष के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर है. इसलिए बार-बार कांग्रेस वाले राजनेता भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल का नाम लेकर हमला बोलते रहते हैं.

Last Updated : May 16, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details