भीलवाड़ा. जिले के कलेक्टर सभागार में गुरुवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में आने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. भीलवाड़ा जिले के कुल 37 जिला परिषद सदस्यों के पद को लेकर लॉटरी निकाली गई. जिसमें से 19 जनरल पुरुष महिला, 7 ओबीसी पुरुष महिला, 7 अनुसूचित जाति पुरुष महिला और 4 अनुसूचित जनजाति पदों के लिए आरक्षित की गई.
जिस तरह वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 2014 में लॉटरी निकाली गई थी उसी तरह इस बार भी 2011 की जनगणना के अनुसार लॉटरी निकाली गई. उस समय भीलवाड़ा जिले की जिला परिषद सदस्य क्षेत्र सीटों में से अनुसूचित जाती की 6 सीटें थी. लेकिन इस बार भी वर्ष 2011 की जनसंख्या को आधार मानकर ही लॉटरी निकाली गई है.
जिस पर अनुसूचित जाति की सीट को 6 से बढ़ाकर 7 कर दिया गया है. जिसको लेकर आसींद से नेता प्रतिपक्ष मनसुख सिंह गुर्जर और विधायक जब्बर सिंह सांखला ने आपत्ति दर्ज करवाई है. भीलवाड़ा जिले की 13 पंचायत समितियों में प्रधान पद के लिए भी लॉटरी निकाली गई. जिसमें से 7 पंचायत समिति जनरल के लिए, 3 पंचायत समिति ओबीसी के लिए, 2 पंचायत समिति अनुसूचित जाति के लिए और 1 पंचायत समिति अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुई.