राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सरकारी जमीन विवाद के मामले में विधायक ने ग्रामीणों के साथ किया प्रदर्शन - भीलवाड़ा न्यूज़

भीलवाड़ा के बिजोलिया पंचायत समिति के लक्ष्मी खेड़ा गांव की सरकारी जमीन विवाद मामले में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भी मोर्चा खोल दिया है. विधायक खंडेलवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सरकारी जमीन विवाद को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Bhilwara News, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
भीलवाड़ा में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने ग्रामीणों के साथ किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2020, 11:02 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के बिजोलिया पंचायत समिति के लक्ष्मी खेड़ा गांव की सरकारी जमीन विवाद का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर अब मांडलगढ़ के भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भी मोर्चा खोल दिया है. विधायक खंडेलवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सरकारी जमीन विवाद को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर शिव प्रसाद को ज्ञापन भी सौंपा गया.

भीलवाड़ा में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने ग्रामीणों के साथ किया प्रदर्शन

पढ़ें:जोधपुर में बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना, चालान काटने के बाद पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

ज्ञापन के जरिेए उन्होंने ग्रामीणों और पंचायत द्वारा चयन की गई जमीन पर ही सरकारी कार्यालय के लिए भवन निर्माण की मांग की गई है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें:जयपुर मुख्यालय पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पायलट के खिलाफ भी लहराए पोस्टर

मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नवसृजित ग्राम पंचायत लक्ष्मी खेड़ा में पंचायत सदस्य और ग्रामीणों ने मिलकर राजकीय कार्यालय के लिए 26 फरवरी 2020 को पंचायत कोरम ने भूमि का चयन कर प्रस्ताव जारी किया था. इसमें एसडीएम और तहसीलदार ने पंचायत द्वारा प्रस्तावित जमीन के विरुद्ध जाकर अन्यत्र भूमि आवंटित कर दी, जिसका हम विरोध करते हैं. इसके लिए हम यहां जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध करने आए हैं और हम मांग करते हैं कि हमें उक्त जमीन पर ही भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाए. अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details