भीलवाड़ा. देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पोट बने भीलवाड़ा जिले में भी वर्तमान में भी यह संख्या बढ़ती जा रही है. जहां भीलवाड़ा की राजमाता विजय राज सिंधिया मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिलने के साथ ही भीलवाड़ा जिले में आंकड़ा 2598 पर पहुंच गया है.
वहीं, बुधवार को एक विधायक और एक नगर परिषद के पूर्व सभापति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक स्तर पर हडकंप मच गया है. जहां हाल ही में विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.
देश में कोरोना के लेकर हॉटस्पॉट मने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से बुधवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीज और मिलने के साथ ही भीलवाड़ा जिले में यह आंकड़ा 2598 पर पहुंच गया है. बुधवार को जो 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमें से एक विधायक, एक नगर परिषद सभापति, एक भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में कार्यरत कुक सहित 3 अन्य कोरोना संक्रमित मरीज से हड़कंप मच गया है.