भीलवाड़ा.राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को बकरियां चराने गई एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में अब लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शनिवार को कोटड़ी और जहाजपुर कस्बा पूरी तरह बंद रखा गया है. वहीं, सर्व समाज की ओर से कोटड़ी पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया जा रहा है.
कोटड़ी थाना क्षेत्र में हुए जघन्य हत्याकांड के बाद भीलवाड़ा जिला ही नहीं, पूरे देश के लोगों में भारी गुस्सा है. सर्व समाज सहित गुर्जर समाज की मांग है कि कोटड़ी पुलिस उपअधीक्षक सहित पूरे थाने को निलंबित किया जाए. वहीं, मृतक के परिवारवालों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए, लेकिन अभी तक इस पर सहमति नहीं बनने के कारण धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर के महंत सुरेश दास और देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी के पुजारी हेमराज पोसवाल के आह्वान पर शनिवार को भीलवाड़ा जिले का कोटड़ी और जहाजपुर कस्बा बंद रखा गया है. इस दौरान महंत पूजारी ने अधिक से अधिक लोगों को आज दिन में कोटड़ी पहुंचने का आह्वान किया है.