राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Minor gangrape and brunt case: पायलट बोले-दरिंदों को ऐसी सजा मिले कि भविष्य में ऐसा करने वालों की रूह कांप जाए - Sachin Pilot on punishment of gangrape accused

पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भीलवाड़ा में कहा कि गैंगरेप व हत्या के आरोपियों को ऐसी सख्त सजा मिले कि ऐसा करने वालों की रूह कांप जाए.

Sachin Pilot said the convicts must get strict punishment
पायलट बोले-दरिंदों को ऐसी सजा मिले कि भविष्य में ऐसा करने वालों की रूह कांप जाए

By

Published : Aug 8, 2023, 5:41 PM IST

गैंगरेप आरोपियों को कैसी सजा दिलवाना चाहते हैं सचिन पायलट...

भीलवाड़ा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार को नाबालिग की मौत के मामले में कोटड़ी क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना ने देश व प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. सचिन ने कहा कि इन दरिंदों को ऐसी सजा मिले कि फिर से ऐसा करने वालों की रूह कांप जाए.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार को कोटडी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए पायलट ने कहा कि इस घटना ने देश व प्रदेश को झकझोर कर रख दिया. मैंने आज परिवार से मुलाकात की, तो मेरे से भी रहा नहीं गया. इसमें स्पेशल ऑफिसर लगाया है. इसमें कोई विलंब नहीं हो. दोषियों को ऐसी सजा मिले कि भविष्य में ऐसी घटना करने वालों की रूह कांप उठे.

पढ़ें:पीड़ित परिवार को सौंपा 5 लाख का चेक, मंत्री का आरोप-मणिपुर की घटना को दबाने कोटडी मामले को हवा दे रही भाजपा

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर शव जला दिया गया. किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन दरिंदों ने मानवता की सीमा को लांघ दिया है. मुझे जानकारी मिली है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग आरोपी को भी पुलिस पकड़ने जा रही है. बहुत जल्द चालान पेश होगा. मुझे प्रशासन ने इतना ही कहा कि जल्द सुनवाई करके उसको पॉक्सो कोर्ट में सख्त सजा दिलाएंगे. हम समय रहते सजा दिलाएंगे. अगर सजा भी दें और उसमें समय लग जाए, तो वह न्याय नहीं होगा. इस मामले में सख्त धारा लगाई है. जल्द सुनवाई कर सख्त से सख्त सजा मिलेगी. इसकी जिम्मेदारी सरकार, प्रशासन और हम लोगों की है.

पढ़ें:Minor gangrape and brunt case: मंत्री महेश जोशी ने कहा-दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवा देश में पेश करेंगे नजीर

उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पर सभी को दुख होता है. लोगों के मन में भय पैदा करना पड़ेगा, जिससे अगली बार ऐसा कदम उठाने पर सोचें, तो उनका दिल भी कांपने लगे और वे घटना करने से कतराएं. वहीं कभी-कभी ऐसे मामले में न्यायपालिका में समय लग जाता है. इस मामले में चंद हफ्तों में चालान पेश होने के बाद चंद हफ्तों में सजा मिले. बच्ची के पिता ने मुझसे फांसी की सजा की मांग की, लेकिन सजा सुनाना न्यायपालिका का काम है. सचिन पायलट के साथ मसूदा विधायक राकेश पारीक, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, विधायक मुकेश भाकर सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details