महेश जोशी ने गैंगरेप और जलाने के मामले में दिया बड़ा बयान भीलवाड़ा.नवगठित शाहपुरा जिले के लोकार्पण समारोह में आए प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कोटडी क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में कहा कि इस मामले में सरकार गंभीर है. आरोपियों को पकड़ लिया है. जल्द चालान पेश कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाकर देशभर में राजस्थान नजीर पेश करेगा.
शाहपुरा जिले का स्थापना दिवस समारोह सोमवार को आयोजित किया गया. इस दौरान प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी ने यज्ञ में आहुति देकर लोकार्पण किया. कार्यक्रम के बाद जोशी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कोटडी क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में कहा कि घटना के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ें:Minor Girl gang rape and burnt case : नाबालिग के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के केस में 4 गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि घटना नहीं होगी उसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन एक-एक घटना बहुत दुखद होती है. आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाकर देश भर में नजीर पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी यहां के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द न्यायालय में चालान पेश किया जाए. इस मामले की जल्द सुनवाई व दोषियों को सजा करवा सरकार नजीर पेश करेगी.
पढ़ें:Minor Gang Raped and Burnt: राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त, इन पर बनी सहमति
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार प्रदेश में 19 नए जिलों की घोषणा की थी. इनके गजट नोटिफिकेशन के बाद आज 19 नए जिलों की स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जोशी ने कहा कि शाहपुरा जिला बनने से अब इस क्षेत्र में विकास की गति ओर बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अब शाहपुरा एक जिला है. हमें उम्मीद है कि सरकार की तरफ से जनहित की भावना को पूरा करेंगे ओर आने वाले समय में सरकार के साथ मिलकर शाहपुरा को राजस्थान में नंबर 1 जिला बनाने का प्रयास करेंगे.
पढ़ें:नाबालिग से गैंगरेप और जलाने के मामले में भाजपा का जांच दल पहुंचा घटनास्थल, दोषियों को बर्खास्त करने की मांग
जिले के सीमांकन को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, इस सवाल पर जोशी ने कहा कि जो लोग शाहपुरा की सीमांकन को लेकर विरोध करें हैं, उनकी बात भी सुनेंगे. उनकी बात न्यायसंगत बात होगी, तो जरूर सरकार के पास पहुंचाएंगे. लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार होता है, अगर विरोध तार्किक होता है, तो उसका परिणाम सुखद आता है और विरोध तार्किक नहीं होता है, तो कोई कुछ नहीं कर सकता. जिले के सीमांकन में कोई भी विसंगति होगी, तो उनको भी दिखाएंगे.
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, अजमेर पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, शाहपुरा कलेक्टर डॉ मंजू, शाहपुरा पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव सहित भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.