भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य प्रीति भारद्वाज ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर संपूर्ण घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के संबंध में आश्वस्त किया.
अवैध भट्टियों को हटाने के निर्देश: प्रीति भारद्वाज ने घटना से संबंधित विभिन्न विभाग श्रम विभाग, फैक्ट्री और बॉयलयर्स विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग अधिकारियों से घटना को लेकर जानकारी ली और चल रही कार्रवाई को गति प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पीड़िता से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन किया. जिले में संचालित अवैध भट्टियों को हटाने के संबंध में त्वरित कार्रवाई करने को कहा.