भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में पहुंचेंगे. दोनों गंगापुर नगरपालिका अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. दोनों नेताओं के दौरे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और गंगापुर क्षेत्र के कांग्रेसी राजनेताओं ने तैयारी पूरी कर ली है.
पढ़ें:जालोर: भीनमाल में गार्गी और इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार पाकर खुश हुईं बेटियां
मंत्री शांति धारीवाल राजसमंद विकास संवाद कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में पहुंचेंगे. नगर पालिका अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह के बाद वो नाथद्वारा जाएंगे. वहीं, डॉ. रघु शर्मा उदयपुर से नाथद्वारा होते हुए दोपहर 3 बजे सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में पहुंचेंगे. डॉ. रघु शर्मा सहाड़ा से शाम 8 बजे भीलवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचेंगे.
पढ़ें:जैसलमेर: पंचायत समिति सांकड़ा के निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया
बता दें कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी की कोरोना से निधन के बाद वहां उपचुनाव भी होना है. यहां दोनों प्रमुख दलों (भाजपा और कांग्रेस) के नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. डॉ. रघु शर्मा को सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि वो विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान शांति धारीवाल क्षेत्रवासियों से भी रूबरू होंगे.