भरतपुर. चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरतपुर क्षेत्र के चार अलग-अलग स्थानों पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की है. राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने अपने पत्र के माध्यम से मांग की है कि चार स्थानों पर फ्लाईओवर बनाने से इन स्थानों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-जयपुर पर सारस चौराहा, सेवर चौराहा, ऊंचा नगला और बरसो गांव ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. साथ ही ये चारों स्थान विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के पास भी हैं. जिससे यहां पर स्थानीय के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन भी काफी संख्या में होता है. ऐसे में पर्यटकों को यहां से होकर गुजरना पड़ता है और इस दौरान दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है.