राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री सुभाष गर्ग ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, भरतपुर में चार स्थानों पर फ्लाईओवर बनाने की मांग - Bharatpur hindi news

डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर में चार स्थानों पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. गर्ग ने कहा कि फ्लाईओवर बनाने से इन स्थानों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

Bharatpur news, डॉ. सुभाष गर्ग
मंत्री सुभाष गर्ग ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र

By

Published : Feb 14, 2021, 3:09 PM IST

भरतपुर. चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरतपुर क्षेत्र के चार अलग-अलग स्थानों पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की है. राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने अपने पत्र के माध्यम से मांग की है कि चार स्थानों पर फ्लाईओवर बनाने से इन स्थानों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

मंत्री सुभाष गर्ग ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-जयपुर पर सारस चौराहा, सेवर चौराहा, ऊंचा नगला और बरसो गांव ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. साथ ही ये चारों स्थान विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के पास भी हैं. जिससे यहां पर स्थानीय के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन भी काफी संख्या में होता है. ऐसे में पर्यटकों को यहां से होकर गुजरना पड़ता है और इस दौरान दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है.

यह भी पढ़ें.भरतपुर: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने पत्र में मांग की है कि दुर्घटनाएं रोकने एवं क्षेत्रवासियों को आवाजाही की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इन चारों स्थानों पर फ्लाईओवर बनाने की स्वीकृति जारी की जाए. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इन चारों स्थानों पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. जिसमें कई बार लोगों को जान भी गंवानी पड़ती है. ऐसे में यदि इन चारों स्थानों पर फ्लाईओवर का निर्माण करा दिया जाए तो ना केवल वाहन चालकों की आवाजाही में सुविधा होगी बल्कि दुर्घटनाओं पर लगाम भी लगाई जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details