बजट पर राजस्व मंत्री का बयान सुनिए भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. जिले के ग्राम पंचायत अंटाली को बजट में महाविद्यालय की सौगात मिली है. वहीं, शनिवार को राजस्व मंत्री रामलाल जाट ग्राम पंचायत अंटाली पहुंचे. इस दौरान राजस्व मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बजट को शानदार बताया. साथ ही कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनेगी.
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि बजट मे राजस्थान के लिए काफी घोषणाएं हुईं हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है. उन्होंने कह कि राजस्थान एक मॉडल राज्य बना है. मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना बहुत अनूठी योजना है. बजट का 7 प्रतिशत चिरंजीव योजना पर खर्च करने वाला हिंदुस्तान में पहला राज्य है. इस मामले में राजस्थान गुजरात से भी आगे है. जबकि, गुजरात में स्वास्थ्य के क्षेत्र में 5.4 प्रतिशत ही बजट की राशि खर्च होती है. राजस्व मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान की रैकिंग नीति आयोग के अनुसार राजस्थान दूसरे नंबर पर है.
पढ़ें:CM Gehlot Budget Speech : हंसी-मजाक और शायराना अंदाज, गहलोत ने पायलट को दिया ये बड़ा संकेत
राजस्थान सरकार में मंत्री रामलाल जाट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुलाबचंद कटारिया ने पिछले बजट के दौरान कहा था कि बजट बहुत अच्छा है, लेकिन ये जमीन पर नहीं आएगा. लेकिन पिछला बजट भी जमीन पर आ चुका है. इस वजह से बीजेपी को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. इसलिए बीजेपी वाले कहते हैं कि ये बजट चुनावी है. रामलाल जाट ने कहा, गहलोत सरकार का बजट 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. अप्रैल से गैस सिलेंडर सस्ते मिलेंगे. राज्य के लोगों को बिजली फ्री मिलेगी.
पढ़ें: Budget 2023 On Twitter: सोशल मीडिया पर गहलोत का जादू! राजस्थान का बजट Twitter के टॉप ट्रेंडिंग में
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों में कैसे झगड़ा कराया जाए ये बीजेपी सोचती रहती है. जबकि, कांग्रेस पार्टी सामाजिक समरसता और भाईचारा कायम करने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रही है. राजस्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा महंगाई, बेरोजगारी वह सामाजिक समरसता के लिए निकाली थी. उन्होंने कहा कि पुराने राजनेताओं ने डेमोक्रेसी बनाई इसी वजह से नरेंद्र मोदी एक छोटे से गांव बड़नगर से उठकर भारत के प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे हैं.