भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर (Ramlal Jat Visits Bhilwara) भीलवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हाल ही में आए बजट की घोषणाएं गिनाई. उन्होंने कहा कि बजट को लेकर हर चैनल, गांव, गली-मोहल्ला और शहर में चर्चा हो रही है. पहली बार इतनी मेहनत के बाद जो बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बनाया है, उससे हर वर्ग खुश है. शहरी क्षेत्र में रोजगार के लिए इंदिरा गांधी के नाम से 100 दिन रोजगार मिलेगा.
वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत जो 100 दिन का रोजगार मिल रहा है वह 125 दिन का मिलेगा. साथ ही प्रदेश में पानी के लिए घर-घर नल से पानी पहुंचाया जाएगा. कभी भारत सरकार घर-घर पानी पहुंचाने व पानी के लिए 90 प्रतिशत ग्रांट दिया करती थी, वह हमारा हक बनता है. भारत सरकार कोई हमारे पर एहसान नहीं करती है, चाहे किसी भी दल की केंद्र में सरकार हो. हमारे संघीय ढांचे के तहत नीति आयोग ने हर राज्य का हक निश्चत कर रखा है, लेकिन वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हक को कम कर दिया है. प्रदेश मे जल जीवन मिशन के तहत अब 55 प्रतिशत राशि राज्य सरकार दे रही है.
इस बजट में बेरोजगार के लिए रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है. यहां तक कि प्रदेश में सभी जगह अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं. आने वाले समय में भविष्य की पीढ़ी अंग्रेजी बोलने-पढ़ने में सफल रहेगी. पहले अंग्रेजों को देश से भगाया था, लेकिन आज अंग्रेजी की जरूरत हो गई है. अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से आने वाले 10 वर्ष बाद प्रदेश के गांव का मजदूर व मनरेगा में जाने वाले का बच्चा भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेगा. आज विद्यालय में शैक्षणिक स्तर अच्छा होने के कारण प्राइवेट स्कूलों में नामांकन कम हो रहे हैं, जबकि सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ रहे हैं.
इस बजट में भीलवाड़ा का भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष ध्यान रखा. यहां चिकित्सा के क्षेत्र में न्यूरो की सबसे बड़ी समस्या थी जहां प्रदेश के संभाग मुख्यालय पर ही न्यूरो की व्यवस्था थी, जबकि इस बजट में प्रदेश के हर जिले में न्यूरो की व्यवस्था की गई. भीलवाड़ा में स्मार्ट सिटी, गांधी वाटिका, मेडिकल सिटी सहित कहीं घोषणा की है जो जल्द धरातल पर क्रियान्वित होगी. राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा लगातार कहती थी कि हम किसान कि आय दोगुनी करेंगे.
भाजपा ने तो किसान की आय दोगुनी नहीं की, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को राहत देने के लिए अलग बजट पेश किया. जिससे प्रदेश मे अब किसान मजबूत व सशक्त होगा. कांग्रेस किसान के हाथ से बनाई गई पार्टी है. उन्होंने कहा कि भाजपा वर्तमान में पूंजीपतियों की पार्टी हो गई है. उसमें दो से पांच उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाया जा रहा है. कांग्रेस ने हमेशा किसान को आगे रखा है. अगर देश में किसान जिंदा रहेगा तो उद्योग जिंदा रहेगा. इसीलिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसान को सशक्त बनाने के लिए अलग बजट पेश किया है.