भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे (Minister Ramlal Jat on Bhilwara tour) पर रहे. इस दौरान उन्होंने बड़ा महुआ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. जनता को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि पौधे में पानी नहीं डालते हैं तो पौधा मुरझा जाता है. उसी प्रकार हमारा पानी वोट का है. चुनाव के समय कहीं बादल और बिजली चमकती है, लेकिन जो राजनेता आपके लिए काम करें उसको जीवित रखने की जिम्मेदारी आपकी बनती है.
इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने जनता के सामने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिजली समस्या चल रही है उसका भी हमारे मुख्यमंत्री जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की ओर से ही जल्द प्रदेश में पटवारी के खाली पदों को भरा जाएगा.
भीलवाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भाजपा दिशा भ्रमित हो गई है: चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में इस बजट में काफी घोषणा हुई है. सरकार ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की है, जिससे हर आम जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी लाभ मिल रहा है. हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान के हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता है, इसलिए चिकित्सकीय व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री ने बजट पेश किया है तब से भाजपा दिशा भ्रमित हो गई है. मुख्यमंत्री ने जब बजट पेश किया तब बीजेपी को पता नहीं था कि प्रदेश में ऐसा बजट आएगा. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने पेंशन, स्मार्टफोन, दूध पर बोनस, इलाज और जांच जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणा की थी.
पढ़ें- Politics on Power Crisis in Rajasthan: गहलोत के बयान पर पूनिया बोले- मुख्यमंत्री को देनी होगी अग्निपरीक्षा
मीणा ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव परिणाम के बाद ही पेट्रोल डीजल में वृद्धि अनवरत जारी है. प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कहा था कि मैं डीजल के दाम 40 रुपए कर दूंगा, लेकिन वर्तमान में वे प्रधानमंत्री हैं. भाजपा नेता झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह कर (Parsadi Lal Meena targets bjp) रहे हैं. हमारी सरकार ने जो वादा किया वह वादा हम धरातल पर क्रियान्वित कर रहे हैं. वर्तमान में कोरोना बढ़ रहा है इस सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना मे अच्छा वैक्शीनेशन हुआ है. हमारे अधिकारी और कर्मचारी ने अच्छी तत्परता से काम किया है, जिसके कारण कोरोना संक्रमण की चेन टूटी थी. कोरोना की तीसरी लहर के समय ओमीक्रोन से प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी यही हमारी सरकार की सफलता है.
प्रदेश में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों के खाली पद के सवाल को लेकर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि उनके खाली पद को लेकर हमने सभी जिला कलेक्टरों को आगाह किया कि वे पद भरे. प्रदेश में डॉक्टर कंपाउंडर और चिकित्सा कर्मियों के डेपुटेशन के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जो अपनी जगह जाकर नौकरी करेगा, वहां वेतन मिलेगा. जो अपनी जगह पर जाकर नौकरी नहीं करेगा उसे वेतन नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस मजबूत है. भाजपा की सरकार में जो योजना भेजी उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दबा कर बैठे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर और अजमेर में ईआरसीपी को लेकर घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी योजना को पूरी करने की शपथ ले ली है. वहीं, दौसा में महिला से दुष्कर्म के मामले के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है. ऐसी घटना में राष्ट्रीय महिला आयोग कुछ भी बयान दे, लेकिन हमारी सरकार महज 12 घंटे से कम समय में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.