राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19: भीलवाड़ा से भी शुरू हुआ मजदूरों का पलायन, समाजसेवी बांट रहे खाना - भीलवाड़ा न्यूज

दूसरे प्रदेशों के मजदूरों का भीलवाड़ा से भी पलायन शुरू हो गया है. पिछले नौ दिनों से काम न होने और खाद्य सामग्री खत्‍म हो जाने के कारण ये अपने गांव लौटने को मजबूर हो गये हैं. इनको समाजसेवी लोग बिस्कुट और खाने के पैकट वितरण कर रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन इन को घरों में ही रहने की अपील कर रहा है.

भीलवाड़ा से मजदूरों का पलायन, भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा में कोरोना का असर, effect of corona in bhilwara, bhilwara news, migration of laborers from bhilwala
भीलवाड़ा से भी शुरू हुआ मजदूरों का पलायन

By

Published : Mar 29, 2020, 7:15 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्‍थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सेन्‍टर बने भीलवाडा में 10वें दिन भी कर्फ्यू जारी है. जिले में अब तक 25 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 के रास्ते काफी संख्या में मजदूर पलायन कर रहे हैं. पिछले नौ दिनों से काम न होने और खाद्य सामग्री खत्‍म हो जाने के कारण ये अपने गांव लौटने को मजबूर हो गये हैं. रविवार को चित्‍तौड़गढ़ से 629 किलोमीटर दूर गौरखपुर जा रहे 40 श्रमिकों को समाजसेवियों ने खाने के पैकेट वितरित किये. ये श्रमिक चित्‍तौड़गढ़ में इंटिरियर डेकोरेशन और पेन्टिंग का काम करते थे.

भीलवाड़ा से भी शुरू हुआ मजदूरों का पलायन

चित्‍तौड़गढ़ से गोररखपुर जा रहे राम सिंह ने कहा कि, हम चित्‍तौड़गढ़ जिले में पिछले कई सालों से घरों में इंटिरियर डेकोरेशन और पेन्टिंग का काम कर रहे हैं. पिछले 9 दिनों ने हम घर पर बैठे थे, जिसके कारण हमें खाने-पीने की समस्‍या हो रही है. परेशान होकर हम अपने घरों के लिए लौटने को मजबूर हो गये हैं. सीएमएचओ डॉ. मुस्‍ताक खान ने कहा कि, रविवार को कोटडी कस्‍बे की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भी जिला अस्‍पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती किया गया है.

पढें-राजस्थानी लोक गायक फकीरा खान ने बनाया Corona पर गाना, लोगों को कर रहे जागरूक

बता दें कि, जिले में अब तक पॉजिटिव 25 मरीजों में से 2 की मौत हो चुकी है, 4 मरीज जयपुर में उपचाररत हैं और 5 मरीजों को अस्‍पताल के अधिक्षक डॉ. अरूण गौड़ की टीम के उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्‍हे आईसोलेशन से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जिले के 11 क्‍वॉरेन्‍टाईन में अब तक 660 संदिग्‍ध मरीजों को भर्ती किया गया है, वहीं जिले की सीमा पर तैनात 15 चेकपोस्‍ट पर अब तक 7 हजार से अधिक लोगों की स्क्रिनिंग की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details