भीलवाड़ा.वस्त्र नगरी भीलवाड़ा की विभिन्न फैक्ट्रियों और ईट भट्टों पर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों का उनके घर जाने का सपना साकार हुआ. भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा 1 हजार 4 सौ 32 श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया.
रेलवे स्टेशन से स्पेशल श्रमिक ट्रेन रवाना वहीं इन श्रमिकों को अपने घर पर भेजने से पहले प्रशासन द्वारा इन्हें सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाए गए. यही नहीं प्रशासन द्वारा इन श्रमिकों को रास्ते में खाने और पीने का पुख्ता इंतजाम भी करवाया गया. इन प्रवासी श्रमिकों का अपने घर जाते समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
यह भी पढ़ेंःस्पेशल ट्रेन से UP के करीब 15 सौ श्रमिक भीलवाड़ा से रवाना
इस पर श्रमिक ने कहा कि मैं भीलवाड़ा के मांडल कस्बे में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था, कोरोना कर्फ्यू के कारण फैक्टरी का काम बिल्कुल ठप सा हो गया और हमारे खाने और पीने के यहां तक कि मजदूरी तक के वांदे लग गए और हमारा यहां पर रहना दुश्वार हो गया. इस कारण हमें अपने घर जाना था. मैं उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला हूं. आज मैं श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा अपने घर जा रहा हूं, प्रशासन द्वारा हमें मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं. इसी के साथ ही प्रशासन ने हमें रास्ते में खाने पीने के पैकेट भी दिया है. प्रशासन की यह पहल के कारण हमें काफी खुशी महसूस हो रही है मैं राजस्थान सरकार को दिल से धन्यवाद देता हूं कि वह हमें अपने घर पहुंचा रहे हैं.