भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा की सुवाणा पंचायत समिति पर बुधवार को पातलियास गांव के मनरेगा श्रमिकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मनरेगा श्रमिकों ने सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने राजनीतिक दबाव के चलते पहले मेट को हटाकर दूसरे मेट की नियुक्ति कर दी है. प्रदर्शन के दौरान मनरेगा श्रमिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ाईं. वहीं, दूसरी तरफ सुवाणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने किसी भी तरफ के राजनीतिक दबाव को नकारते हुए मेट के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही है.
मनरेगा श्रमिक महिला मैना देवी ने कहा कि हमारे गांव में पिछले दो साल से मेट रतन लाल जाट ही कार्य कर रहा है. उनका व्यवहार हमारे साथ अच्छा है, लेकिन दो दिन पहले उन्हें वहां से हटा दिया गया है. जिसके कारण हम यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, मेट रतन लाल जाट ने कहा कि मुझे सचिव और गांव के ही रामेश्वर लाल जाट ने राजनीतिक दबाव बनाकर मेट के पद से हटवाया है. ग्रामीण मेरे साथ हैं, इसके कारण ये सभी यहां पर आए हैं.