राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक हुई आयोजित, पेयजल...मनरेगा और चिकित्सा का छाया मुद्दा - भीलवाड़ा

भीलवाड़ा के कलेक्टर सभागार में सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें पेयजल, चिकित्सा और मनरेगा का मुद्दा छाया. बैठक में सभी अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये.

कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक हुई आयोजित

By

Published : Jun 17, 2019, 6:19 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के कार्य स्थल पर छाया, पेयजल और मेडिकल किट उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आयी. इसकी शिकायत पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिए.

कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक हुई आयोजित

वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सा क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर सुलभ इलाज कि लिये सीएमएचओ और आरसीएचओ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट गहराता जा रहा हैं. इसे लेकर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता पीसी गुप्ता ने आदेश जारी किये हैं. उन्होंने भीलवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी पेयजल की समस्या हैं वहां टैंकर की व्यवस्था से ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details