राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: युवाओं को स्वरोजगार दिलाने के लिए 'उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ' के अंतर्गत आयोजित हुई बैठक

भीलवाड़ा में राजस्थान सरकार की ओर से युवा पीढ़ी को स्वरोजगार और कृषि के क्षेत्र में आगे लाने के लिए एक नवाचार को शुरू किया गया है. जिसके अंतर्गत पहली बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में 35 काश्तकारों ने भाग लिया. जिसमें उन्हें उद्योग लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

bhilwara news, rajasthan news
कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत आयोजित हुई बैठक

By

Published : Sep 12, 2020, 7:33 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में युवा पीढ़ी को स्वरोजगार और खास तौर से कृषि के क्षेत्र में आगे लाने के लिए राजस्थान सरकार ने एक नवाचार शुरू किया गया है. नवाचार के तहत राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवस्थाएं और कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत ' उद्योग लगाओ आए बढ़ाओ ' के लिए भीलवाड़ा जिले के किसानों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं.

कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत आयोजित हुई बैठक

उद्योगों के लिए ऋण स्वीकृति करवाने और ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया बताने के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी समिति भीलवाड़ा में एक प्रकोष्ठ स्थापित किया गया. इसकी पहली बैठक महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी समिति विशिष्ट श्रेणी में आयोजित हुई.

महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी के सचिव संतोष मोदी का कहना है कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय और निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत ' उद्योग लगाओ आए बढ़ाओ ' के लिए जिले के किसानों से प्रस्ताव प्राप्त करने और उद्योग के लिए ऋण स्वीकृत करवाने की जानकारी दी गई है.

पढ़ें-भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का धरना 19वें दिन भी जारी, सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे

साथ ही उन्हें ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया बताने के लिए श्रीमान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देशनुसार कृषि उपज मंडी समिति भीलवाड़ा में एक प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है. जिसमें शनिवार को प्रथम बैठक कृषि मंडी में आयोजित हुई. बैठक में 35 काश्तकारों ने भाग लिया है. जिसमें उन्हें उद्योग लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details