भीलवाड़ा.जिले के करेड़ा कस्बे में विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी, जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से 3 नवंबर से 10 नवंबर तक विशाल शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन हो रहा है. इस शिविर का शुभारंभ 3 नवंबर को हुआ था. वहीं, सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शिविर का अवलोकन करने पहुंचे.
यहां चिकित्सा मंत्री ने मरीजों की कुशल क्षेम पूछने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री जी की शुरू से ही सोच रही है कि राजस्थान निरोगी रहे, राजस्थान सबसे आगे बढ़े, राजस्थान स्वस्थ रहे. साथ ही राजस्थान के किसी भी व्यक्ति को बीमार नहीं पड़ने दे. हम प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में जो सरकारी सेवाएं दे रहे हैं वह पूरे देश में अव्वल है. इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने साल 2011 में जब इनका पूर्व कार्यकाल था तब नि:शुल्क दवा योजना की शुरुआत की थी और उसके बाद साल 2013 में नि:शुल्क जांच योजना की शुरुआत की थी. जो आज पूरे देश में अव्वल है.