राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शल्य चिकित्सा कैंप में जनता के सामने चिकित्सा मंत्री ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां, चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान देश में हुआ अव्वल - Chief Minister Ashok Gehlot

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के करेडा कस्बे में पहुंचे. जहां करेड़ा कस्बे के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल ग्राउंड में आयोजित हो रहे विशाल शल्य चिकित्सा शिविर में अवलोकन किया.

भीलवाड़ा की खबर, Chief Minister Ashok Gehlot

By

Published : Nov 4, 2019, 6:00 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के करेड़ा कस्बे में विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी, जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से 3 नवंबर से 10 नवंबर तक विशाल शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन हो रहा है. इस शिविर का शुभारंभ 3 नवंबर को हुआ था. वहीं, सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शिविर का अवलोकन करने पहुंचे.

चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान देश में अव्वल

यहां चिकित्सा मंत्री ने मरीजों की कुशल क्षेम पूछने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री जी की शुरू से ही सोच रही है कि राजस्थान निरोगी रहे, राजस्थान सबसे आगे बढ़े, राजस्थान स्वस्थ रहे. साथ ही राजस्थान के किसी भी व्यक्ति को बीमार नहीं पड़ने दे. हम प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में जो सरकारी सेवाएं दे रहे हैं वह पूरे देश में अव्वल है. इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने साल 2011 में जब इनका पूर्व कार्यकाल था तब नि:शुल्क दवा योजना की शुरुआत की थी और उसके बाद साल 2013 में नि:शुल्क जांच योजना की शुरुआत की थी. जो आज पूरे देश में अव्वल है.

इसके साथ ही सरकार बनने से पहले चुनाव के समय हमने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि नि:शुल्क दवा योजना में महंगी दवाइयों को भी शामिल किया जाएगा. जहां पहले मरीजों को 608 तरह की दवाइयां ही नि:शुल्क उपलब्ध हो पाती थी.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, एक की मौत, 15 घायल

वहीं, सरकार के घोषणा पत्र के अनुरूप हमने क्रियान्वयन करते हुए 104 महंगी दवाइयों को सम्मिलित करने के बाद वर्तमान में 712 तरह की नि:शुल्क दवा वितरण किया है. जो पूरे देश में राजस्थान अव्वल है और हमारा सपना है कि प्रदेश में प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खुले इसके लिए सरकार प्रयासरत है. जिससे लोगों को चिकित्सा और स्वास्थ्य के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े. अब देखना यह होगा कि सरकार के फैसले के बाद धरातल पर आमजन को स्वास्थ्य के लिए आवश्यक चिकित्सकीय लाभ मिलता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details