राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसमी बीमारियों के लिए चिकित्सा विभाग का दावा- तैयारियं पूरी, टीम का गठन - भीलवाड़ा के हॉस्पीटल

भीलवाड़ा जिले में वर्षा ऋतु में फैल रही बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली. जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला स्तर पर वर्षा ऋतु में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए टीम का गठन किया गया है.

वर्षा ऋतु में भी चिकित्सा विभाग चुस्त

By

Published : Jul 6, 2019, 4:52 PM IST

भीलवाड़ा.वर्षा ऋतु में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. इसको लेकर चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ जे सी जी नगर में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियां फैलती है. जहां लोगों में मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू और स्वाइन फ्लू हो सकता है. इनकी रोकथाम के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.

इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला लेवल पर टीम का गठन किया है, जिसमें डॉक्टर व नर्सिंग कर्मी भी शामिल होंगे. साथ ही उस टीम के साथ एक प्राथमिक किट भी उपलब्ध होगा.जहां भी मौसमी बीमारी की जानकारी मिलेगी या वर्षा ऋतु में फैलने वाली बीमारी की जानकारी मिलेगी. और टीम मौके पर जाएगी और प्राथमिक उपचार वहीं पर किया जाएगा.

वर्षा ऋतु में भी चिकित्सा विभाग चुस्त

वहीं अभी भीलवाड़ा जिले में ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे चल रहा है जो सर्वे एएनएम व आशा सहयोगिनी कर रही है. जहां भी बीमारी की शिकायत होती है वहां से मरीज की स्लाइड ली जा रही है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में जो पेयजल स्रोत है वहां के पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं और पानी की जांच करवाई जा रही है.

देखना यह होगा कि जहां सरकार चिकित्सा का अधिकार देने की बात कर रही है वहीं भीलवाड़ा जिले में डाक्टर और एएनएम के आधे से ज्यादा पद खाली है वहां वर्षा ऋतु में फैलने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रशासन और क्या प्रयास करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details