भीलवाड़ा. शहर के शास्त्री नगर स्थित एक आयुर्वेदिक मेडिकल होलसेल सेंटर में शुक्रवार की दोपहर को आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा 25 से 30 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची नगर परिषद की दो दमकल ने आग बुझाई.
हॉलसेल सेंटर के मालिक अर्चित जैन ने कहा कि सुबह से लाइट नहीं आ रही थी. जिसके बाद दोपहर को खाना खाने घर चला गया था. इस दौरान शटर खुला था और कांच का दरवाजा लगा था. इसके बाद दोपहर को पड़ोसी का फोन आया कि दुकान में आग लग गई. शॉप में दवाइयां, आयुर्वेदिक दवाई, सर्जिकल आइटम, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गई.